रामनगर चोरी कांड: अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर चोरी कांड: अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

थाना हाजा पर दि0 01.06.24 वादी चुन्नु पुत्र अतीकुर्रहमान नि0 खताड़ी रामनगर द्वारा अपने खताड़ी स्थित गोदाम से दि0 31.05.24 की रात्रि को एक अज्ञात अभि0 द्वारा 04 गाटर,चादर लोहे की,प्लेटे लोहे की चोरी करने की दाखिल की जिस आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई)आऱ0 नं0 192/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया जिसके अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगणो द्वारा दिशा निर्देश दिए गए

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त से 7 करोड़ की ठगी के दोषियों पर कार्रवाई की मांग।

 

 

जिसमे श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर के पर्यवेक्षण में व श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व मे तत्काल टीम गठित कर अभि0 इमरान पुत्र वकील नि0 फौजी कलोनी नागा बाबा मन्दिर पूछड़ी रामनगर को मुखबिर की सूचना पर जी0आई0सी0 मैदान खताड़ी से चोरी किए माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जन समस्याओं पर फोकस: झूलते तारों से लेकर सफाई व्यवस्था तक समाधान के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

 

 

पुलिस टीम – 1.उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी 2.कानि0 मौ0 राशिद