उत्तराखंड की संस्कृति को समर्पित “रंगीलो गढ़देश” गीत हुआ रिलीज।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की संस्कृति को समर्पित “रंगीलो गढ़देश” गीत हुआ रिलीज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

देहरादून, प्रेस क्लब: उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति को दर्शाने वाला लोकगीत “रंगीलो गढ़देश” आज देहरादून प्रेस क्लब में रिलीज किया गया। इस गीत को पूर्व शिक्षक जंगबहादुर नेगी ने लिखा था, जिसे उनके शिष्य कुलदीप रावत (पहाड़ों का राही) ने रिखणीखाल की खूबसूरत वादियों में फिल्माया है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई में मौके पर निपटाई शिकायतें।

गीत को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायकों गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, मीना राणा, सौरभ मैथाणी, संजय कुमोला, अंजलि खरे, अमित खरे और अमन उनियाल ने अपनी आवाज़ दी है। यह गीत PKR Films यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और आगामी फिल्म “इगास” का हिस्सा है, जिसे क्वालिटी फिल्म्स ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने का कर रही है कार्य- मुख्यमंत्री

गीत की लॉन्चिंग के मौके पर कई गणमान्य समाजसेवी, जिनमें नीरज पंत, रघुबीर बिष्ट, प्रदीप रावत आदि शामिल रहे। इस गीत को उत्तराखंड की संस्कृति और महान व्यक्तित्वों को समर्पित किया गया है।