धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: आयुक्त ने शिव शक्ति धाम और कैंचीधाम का किया निरीक्षण।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
भवाली, 17 नवंबर 2025 (सू।वि.)
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के प्राथमिक कार्यों में शामिल भवाली–रातीघाट बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बाईपास निर्माण की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।
बाईपास निर्माण 18.2 किमी में से 8 किमी पूरा
अधिशासी अभियंता ने बताया कि भवाली सेनिटोरियम से रातीघाट तक प्रस्तावित 18.2 किमी बाईपास में से 8 किमी मार्ग का निर्माण एवं डामरीकरण पूरा कर लिया गया है।
शेष 10.2 किमी में पहाड़ कटिंग कार्य पूरा हो चुका है और वर्तमान में कलमठ, सुरक्षा दीवारों व अन्य संरचनात्मक कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।

बाईपास को राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा से जोड़ने हेतु प्रस्तावित पुल निर्माण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है।
आयुक्त ने कार्यदाई संस्था को गति बढ़ाने और तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्ग बनने से कैंचीधाम क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और पहाड़ी जिलों की ओर जाने वाला यातायात सुगम होगा।
दो महीने में तैयार हो जाएगा मोटर पुल
आयुक्त ने बाईपास से जुड़े मोटर पुल का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि पुल निर्माण कार्य दो महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
आयुक्त ने शिव शक्ति धाम, खैरना में किए दर्शन
क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान आयुक्त दीपक रावत खैरना स्थित शिव शक्ति धाम पहुंचे, जहां उन्होंने सोमवारी महाराज गुफा में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से यह स्थल अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहां पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
मंदिर समिति ने आपदाओं के दौरान मंदिर को संभावित नुकसान से बचाने हेतु सुरक्षात्मक कार्य की मांग रखी, जिस पर आयुक्त ने सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
कैंचीधाम में पार्किंग सहित निर्माण कार्यों की समीक्षा
आयुक्त ने विश्व प्रसिद्ध कैंचीधाम में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही वाहन पार्किंग व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी कार्य यथासमय और तेज गति से पूरे किए जाएँ।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
-
उप जिलाधिकारी, कैंचीधाम — मोनिका
-
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग — रत्नेश कुमार
-
विभिन्न विभागों के अधिकारी

























