महिला सुरक्षा पर समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, भयमुक्त वातावरण बनाने पर जोर।

ख़बर शेयर करें -

महिला सुरक्षा पर समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश, भयमुक्त वातावरण बनाने पर जोर।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

महिला सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी, अधिकारी अपर निदेशक सेवायोजन, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल, हल्द्वानी एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, उप जिलाधिकारी लालकुआं, सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,  आयुक्त/सचिव ने दीपक रावत किया अभिनंदन।

 

 

 

जनपद नैनीताल में महिला सुरक्षा की दृष्टि से सेंसिटिव चिन्हित किए स्थानों पर जिलाधिकारी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन स्थानों में लगातार कार्यवाही की जाए और स्थानीय महिलाओं से वार्ता कर फीडबैक प्राप्त करें और भयमुक्त वातावरण को बनाने का कार्य करें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्कूल में शिकायत पेटिका और हेल्पलाइन नंबर रूप से चस्पा करें।

यह भी पढ़ें 👉  समीक्षा बैठक में बोले जिलाधिकारी — हीला-हवाली असहनीय, तय समय में मिले हर नागरिक को सेवा का अधिकार, अधिकारियों को पारदर्शिता और समयबद्धता से कार्य करने के निर्देश।

 

 

इस संबंध में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि हल्द्वानी नगर अंतर्गत ई-रिक्शा, ऑटो चालकों का अति शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण कर उनको ड्रेस और आई कार्ड उपलब्ध करा दिया जाए इसके साथ ही e rikshaw का रूट भी निर्धारित कर दिया जाए। जो ऑटो/ई रिक्शा चालक अपना सत्यापन नहीं करते हैं या आई कार्ड व ड्रेस का उपयोग नहीं करते हैं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने एसपी सिटी हरबंस सिंह को निर्देशित किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ववत संचालित एंटी रोमियो, रात्रि पुलिस गश्त को जारी रखा जाए। साथ ही हल्द्वानी के अतिरिक्त अन्य शहरों में भी बालिकाओं के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएं