माननीय जिला न्यायधीश द्वारा कारागार मैनुअल के प्रावधानों की जांच: व्यवस्था और परिस्थिति का समीक्षा।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 25.05.2024 को माननीय जिला न्यायधीश महोदय श्री सुबीर कुमार जी द्वारा कारागार मैनुअल के प्रावधानों के आलोक में कारागार की वास्तविक परिस्थिति एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आदरणीय प्रथम अपर जिला न्यायाधीश नैनीताल कुंवर अमनिंदर सिंह ,आदरणीय द्वितीय अपर जिला न्यायधीश नैनीताल श्रीमती नीलम रात्रा,आदरणीय विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) ,नैनीताल सुधीर तोमर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान, कारागार में पाक शाला,बंदी बैरक,पानी, शौचालय, टेक्नोलॉजी, आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात बंदियों हेतु विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।उपरोक्त शिविर में माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर सिकंद त्यागी जी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सचिन पाठक , एस एस पी उधमसिंह नगर,ए डी एम उधम सिंह नगर, स्वास्थ विभाग नैनीताल भी उपस्थित रहे। शिविर में बांदियों को निः शुल्क विधिक सहायता,support to poor prisoner योजना,बंदियों के अन्य अधिकार से जागरूक किया गया।
माननीय जिला न्यायाधीश महोदय नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायधीश महोदय उधमसिंह नगर द्वारा बंदियों की समस्याएं सुनी गई। शिविर का संचालन पी एल वी, डी एल एस ए नैनीताल श्रीमती मीना जोशी द्वारा किया गया।