‘लुटेरी दुल्हन’ का खुलासा – हाई कोर्ट की वकील बन रचाया विवाह, फिर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल।

'लुटेरी दुल्हन' का खुलासा – हाई कोर्ट की वकील बन रचाया विवाह, फिर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल।
ख़बर शेयर करें -

‘लुटेरी दुल्हन’ का खुलासा – हाई कोर्ट की वकील बन रचाया विवाह, फिर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हैलो! गलती से कॉल लग गया, मैं अंकिता शर्मा, नैनीताल हाई कोर्ट की वकील बोल रही हूं…”—कुछ इसी अंदाज़ में लोगों को अपने प्रेमजाल में फांसने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। आरोपी महिला का असली नाम हिना रावत है, जो भीमनगर खरमासा, काशीपुर की रहने वाली है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने उसे एक युवक से लाखों रुपये ठगने और ब्लैकमेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि हिना रावत इससे पहले भी जिले में दर्जनों लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। पुलिस को शक है कि अब तक वह 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिकअप वाहन पलटा, मजदूरों से भरी गाड़ी में मची चीख-पुकार, 11 घायल।

प्रेमजाल, शादी का ड्रामा और फिर ब्लैकमेलिंग

पीड़ित युवक दीपक कक्कड़ निवासी भूरारानी रोड, रुद्रपुर ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और वह अकेला रहता है। कुछ समय पहले उसने अपनी कृषि भूमि बेची थी। 2 मई को उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने खुद को ‘अंकिता शर्मा, एडवोकेट हाई कोर्ट’ बताया और कहा कि “क्लाइंट को कॉल करना था, गलती से आपको लग गया।” इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई, जो जल्द ही चैटिंग और मुलाकात में बदल गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को चारधाम प्रसाद और ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद किए भेंट।

5 लाख की ठगी और 30 लाख की मांग

आरोपी महिला ने दीपक को सड़क किनारे स्टील ग्रीलिंग का सरकारी ठेका दिलवाने का झांसा दिया और 5 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद उसने 27 मई को प्रेम विवाह का नाटक किया और दीपक के घर रहने लगी। यहीं से असली ब्लैकमेलिंग शुरू हुई। वह दीपक से 30 लाख रुपये की मांग करने लगी और धमकी देने लगी कि अगर रकम नहीं दी गई तो वह खुद को नुकसान पहुंचाकर उसे फंसा देगी।

मर्डर की धमकी से कांपे युवक के होश

5 जून को आरोपी महिला ने युवक को सीधे धमकी दी कि अगर वह 30 लाख नहीं देगा तो या तो उसका मर्डर करवा देगी या खुद आत्महत्या कर लेगी और उसे जेल भिजवा देगी। घबराया युवक सीधे पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  शादी की खुशियां मातम में बदलीं: सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 5 की दर्दनाक मौत।

हाईकोर्ट की वकील नहीं, निकली ‘पुरानी ठग’

पुलिस जांच में पता चला कि ‘अंकिता शर्मा’ कोई हाई कोर्ट वकील नहीं, बल्कि कुख्यात ब्लैकमेलर हिना रावत है। वह पहले भी जिले में कई लोगों को झूठे आरोपों में फंसाकर रुपये ऐंठ चुकी है। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह अब तक 50 से अधिक पुरुषों को अपनी ठगी का शिकार बना चुकी है।