“गहरे पानी ने छीना जीवन: कूर्मांचल बैंक शाखा प्रबंधक हिमांशु पंत की मौत”

डूबने से बैंक शाखा प्रबंधक की दर्दनाक मौत, परिवार में फैली शोक लहर।
ख़बर शेयर करें -

“गहरे पानी ने छीना जीवन: कूर्मांचल बैंक शाखा प्रबंधक हिमांशु पंत की मौत”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

ज्योलीकोट (नैनीताल),नैनीताल—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप नलेना के गहरे गदेरे में शनिवार दोपहर कूर्मांचल बैंक, टीपीनगर शाखा के प्रबंधक हिमांशु पंत (32) की डूबने से मौत हो गई। दो अक्टूबर को होने वाली शादी से पहले पंगोट क्षेत्र में बैचलर पार्टी मनाने निकले हिमांशु अपने तीन दोस्तों—शिवम बिष्ट (मुखानी), राम सिंह रावत (लामाचौड़) और रोहित चंद्र (बेलुआखान, ज्योलीकोट)—के साथ नलेना पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा चौराहे के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण होगा स्पष्ट।

गहरे पानी में तैरते हुए हुआ हादसा

ज्योलीकोट पुलिस चौकी प्रभारी श्याम बोरा के अनुसार, गर्मी के बीच चारों मित्र गदेरे में नहाने लगे। अचानक हिमांशु तेज धारा वाले गहरे हिस्से में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने तत्काल बचाव का प्रयास किया, पर वे उसे बाहर नहीं निकाल सके। आनन-फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मलबे और घनी झाड़ियों के बीच उसका शव तब तक बरामद हो गया जब तक वह दम तोड़ चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  SASCI योजना 2025-26: सुधारों में तेजी लाकर 615 करोड़ की अनटाइड फंड का करें समुचित उपयोग — मुख्य सचिव आनंद बर्धन।

तीन माह में तीसरी डूबने की वारदात

अप्रैल से जून के तीन महीनों में यह क्षेत्रीय स्तर पर डूबने से हुई तीसरी मौत है। 18 अप्रैल को ज्योलीगांव में, 1 जून को हाथीखाल (मोना बाना) में और अब नलेना में यह दर्दनाक हादसा हुआ।