रोटरी कॉर्बेट ने लगाया एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर आई0आई0एम0 इकोलॉजी क्लब एवम् ख्वाहिश फाउन्डेशन का विशेष सहयोग।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

काशीपुर मैं आज रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कार्बेट द्वारा पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर कॉलेज, काशीपुर के प्रांगण में निःशुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य योगदान इकोलॉजी क्लब ऑफ आई0आई0एम0 एवं ख्वाहिश फाउण्डेशन का रहा। पालतु पशुओं को शिविर में टीकाकृत करने के साथ-साथ मोबाइल वैन द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर स्ट्रीट डॉग्स को टीका लगाया गया। ख्वाहिश फाउन्डेशन एवं आई0आई0एम0 के सहयोगियों ने सुभाष नगर, गढ़वाल कॉलोनी, पटेल नगर,आई0आई0एम0 क्षेत्र, बाजपुर रोड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण किया, इस प्रकार लगभग 152 पशुओं को निःशुल्क टीका लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

 

 

क्लब की अध्यक्षा डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने आई0आई0एम0 काशीपुर एवं ख्वाहिश फाउन्डेशन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी सदैव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहता है, एंटी रेबीज टीकाकरण इसी दिशा में किया गया कार्य है जो एक अभियान के रुप में समय-समय पर आयोजित किया जाता रहेगा। उन्होंने क्लब की उपाध्यक्षा वेटनरी डॉक्टर रो0 डॉ0 तनु सिंह का विशेष रुप से धन्यवाद किया जिनके अथक परिश्रम से शिविर सफल हुआ, शिविर का उद्घाटन आई0आई0एम0 काशीपुर के डॉ0 मैती एवं डॉ0 कुणाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

इस अवसर पर रो0 बी0एस0 सेठी, रो0 सुरेन्द्रपाल, रो0 सुभाष शर्मा, डॉ0 वीरपाल सिंह सोढ़ी, डॉ0 तनु सिंह, रो0 डॉ0 सोनल मेहरोत्रा, पूनम जोशी, रो0 मिनी अरोरा, श्रीमती उदिता, विश्वविख्यात बॉक्सर प्रियंका चौधरी, ख्वाहिश की फाउन्डर आयुषी नागर, डॉ0 अमरेन्द्र सिंह (स्वास्तिक हॉस्पिटल), पल्लवी सिंह, हल्दुवा फार्म से गुड्डी ढ़िल्लन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *