नया साल सुगम सफर के नाम – पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी का निर्णायक कदम, थामा ट्रैफिक कमांड, सराहनीय पहल- हर वाहन, हर रास्ता तय – बॉर्डर पर ही होगा रूट फिक्स, वाहनों पर लगेंगे रुट स्टीकर।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष के अवसर पर पर्यटन नगरी नैनीताल सहित जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने यातायात व्यवस्था को सुगम व निर्बाध बनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में 17 दिसंबर 2025 को पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।
एसएसपी ने बताया कि जनपद की सीमाओं पर ही वाहनों के लिए अलग–अलग रंगों के रूट स्टीकर लगाए जाएंगे, जिससे वाहन अपने निर्धारित मार्ग से ही गंतव्य तक पहुंच सकें। 22 दिसंबर की रात से यातायात पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी और हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली व रामनगर से डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
नैनीताल में पार्किंग फुल होने से पहले शटल सेवा शुरू की जाएगी, जबकि कैंची धाम क्षेत्र में भवाली सेनिटोरियम से शटल सेवा संचालित होगी। प्रमुख बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल, बड़े डायवर्जन फ्लैक्सी बोर्ड और मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इन सभी व्यवस्थाओं का उद्देश्य पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सुरक्षित, सरल और बिना किसी परेशानी के उनके गंतव्य तक पहुंचाना है।
गोष्ठी में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना व यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।







