रुद्रप्रयाग: SDRF टीम ने भैरव मंदिर मार्ग पर नदी में मिले शव को किया रिकवर, मृतक की पहचान बिजनौर निवासी के रूप में।

रुद्रप्रयाग: SDRF टीम ने भैरव मंदिर मार्ग पर नदी में मिले शव को किया रिकवर, मृतक की पहचान बिजनौर निवासी के रूप में।
ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: SDRF टीम ने भैरव मंदिर मार्ग पर नदी में मिले शव को किया रिकवर, मृतक की पहचान बिजनौर निवासी के रूप में।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रुद्रप्रयाग, 14 सितंबर 2024: आज पुलिस चौकी केदारनाथ द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि भैरव मंदिर मार्ग पर नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही SDRF की टीम SI भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा: आयुक्त दीपक रावत ने दिए सख्त निर्देश।

 

 

SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई करते हुए नदी में मौजूद शव को बाहर निकाला और जिला पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक की पहचान अनिल कुमार (उम्र 45 वर्ष), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित व्यय वित्त समिति में विभिन्न कार्यो की स्वीकृति

 

 

प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मौत के कारण क्या हैं। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्पा सेंटर्स पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का औचक निरीक्षण, तीन सेंटर्स पर 30,000 रुपये जुर्माना

 

 

SDRF की त्वरित कार्रवाई
SDRF की टीम ने एक बार फिर अपनी त्वरित और कुशल बचाव कार्य शैली को प्रदर्शित किया, जिससे शव को समय रहते नदी से सुरक्षित निकाला जा सका।