दुखद : मातृभूमि के लिए एक और वीर सैनिक ने देश सेवा के दौरान प्राण दिए।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडे सह संपादक 

पीरुमदारा (रामनगर ) बद्री विहार निवासी 19 गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में कार्यरत अखिल नेगी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, बताया जा रहा है, सैनिक अखिल नेगी उदयपुर राजस्थान में कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान अखिल की तबीयत बिगड़ने पर उसे उदयपुर स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, सैनिक की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया, जनपद नैनीताल और पीरुमदारा क्षेत्र की जनता ने वीर सैनिक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। ऐसे वीर जवानों को शत-शत नमन:

यह भी पढ़ें 👉  *🪔 भयमुक्त वातावरण में मनाएं दीपावली” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा* *जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली का एहसास दिलाने स्वयं मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *सुरक्षा हेतु पुलिस है मुस्तैद, डर नहीं भरोसा रखिए* *"ऑपरेशन सेनैटाइज" अभियान के दौरान 70 संदिग्ध हिरासत में जिसमें 08 बाबा भी शामिल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *