रोशनी पांडे सह संपादक

पीरुमदारा (रामनगर ) बद्री विहार निवासी 19 गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में कार्यरत अखिल नेगी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, बताया जा रहा है, सैनिक अखिल नेगी उदयपुर राजस्थान में कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान अखिल की तबीयत बिगड़ने पर उसे उदयपुर स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, सैनिक की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया, जनपद नैनीताल और पीरुमदारा क्षेत्र की जनता ने वीर सैनिक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है। ऐसे वीर जवानों को शत-शत नमन:
