ढेला में जयंती पर याद किए गए सरदार पटेल….

ख़बर शेयर करें -

ढेला में जयंती पर याद किए गए सरदार पटेल….

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को आज उनकी एक सौ उनपचासवीं जयंती पर राजकीय इंटर कालेज ढेला में याद किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के आज के कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।फिर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की एकता शपथ ली गई। जीव विज्ञान प्रवक्ता सी पी खाती ने उनके जीवन पर बताते हुए कहा उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे अधिवक्ता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में देशी रियासतों का विलय कर देश को मजबूत किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की कार्रवाई: तीन तस्करों से हाथी दांत बरामद, आरोपियों को जेल भेजा"

 

 

 

अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल ने पटेल के नेतृत्व में हुए बारदोली सत्याग्रह पर बोलते हुए कहा बारडोली सत्याग्रह 1928 में गुजरात में हुआ एक प्रमुख किसान आंदोलन था, जिसका नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने किया । उस समय की ब्रिटिश सरकार ने किसानों के लगान में तीस प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी थी। पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया। सरकार ने इस सत्याग्रह आंदोलन को कुचलने के लिए कठोर कदम उठाए, पर अंतत: विवश होकर उसे किसानों की मांगों को मानना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग: SDRF टीम ने भैरव मंदिर मार्ग पर नदी में मिले शव को किया रिकवर, मृतक की पहचान बिजनौर निवासी के रूप में।

 

 

कार्यक्रम के तहत एकता दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें सब जूनियर वर्ग में शूभम फर्त्याल, मयंक मिश्रा लक्की फर्त्याल,प्रीति नेगी,वैशाली नेगी ने,जूनियर वर्ग में विवेक फुलारा,पंकज जोशी,आदित्य बोरा,प्रियंका अधिकारी,ममता बोरा,सीनियर वर्ग में विशाल बिष्ट,अर्जुन कुमार,सचिन सत्यपाल,कोमल सत्यवली,चंचला,कल्पना ने बाजी मारी।पटेल का चित्र बनाओ प्रतियोगिता में अजय कुमार,संजना बिष्ट,अर्जुन कुमार,सानिया अधिकारी ने बाजी मारी। पटेल के जीवन पर हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में के ग्यारहवीं कक्षा के अंकित कुमार,विवेक रावत,प्रियांशु नेगी,निखिलेश पंचवाल ने बाजी मारी।बच्चों को पटेल के जीवन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  "ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस: रचनात्मक प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया अद्वितीय प्रतिभा और भाषा प्रेम"

 

 

इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीराम यादव,मनोज जोशी,सी।पी खाती,हरीश कुमार,नवेंदु मठपाल,शेलंद्र भट्ट,संत सिंह,दिनेश निखुरपा,नफीस अहमद,प्रदीप शर्मा,बालकृष्ण चंद,संजीव कुमार,उषा पवार, नरेश कुमार, जया बाफिला,पद्मा मौजूद रहे।