सतपुली बस दुर्घटना : दो बसों के आमने-सामने से जोरदार टक्कर, घटना में दोनों बसों में सवार 22 यात्री घायल।

ख़बर शेयर करें -

सतपुली बस दुर्घटना : दो बसों के आमने-सामने से जोरदार टक्कर, घटना में दोनों बसों में सवार 22 यात्री घायल।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

पौड़ी- जनपद पौड़ी के सतपुली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बसों के आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों बसों में सवार 22 यात्री घायल हो गए। जिनको सतपुली स्थित एक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। अस्पताल में 10 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका उपचार अभी चल रहा है। 12 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों हल्दूचौड़ में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने वाले 02 अभियुक्तों को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार* *अब तक कुल 08 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

 

पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि घटना सतपुली एकेश्वर रोड पर हुई है। एक बस कोटद्वार जा रही थी। जबकि दूसरी बस कोटद्वार से आ रही थी। दोनों बसों के आमने-सामने से टक्कर हुई है। घटना के बाद बसों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एक दिवसीय पेंशनर जागरूकता शिविर का आयोजन

 

 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी श्वेता चौबे ने थाना प्रभारी दीपक तिवारी को घटना की पूर्ण रूप से जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस मंथन कर सके।