दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। दीपावली पर्व के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने हेतु एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ सुमित पांडे और फूड इंस्पेक्टर असलम खान की संयुक्त टीम ने गुलरघट्टी स्थित मो. इकराम के बताशे के कारखाने में औचक छापेमारी की। टीम ने मौके पर स्वच्छता, लाइसेंस और कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई तथा कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। एसडीएम प्रमोद कुमार ने फैक्ट्री स्वामी को सीसीटीवी कैमरे और अग्निरोधक यंत्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
निरीक्षण टीम में वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक असलम खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो. युनुस, एसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय सिंह, चालक धर्मवीर सिंह, होमगार्ड संजय गोस्वामी व प्रशांत आदि मौजूद रहे।
