सुरेंद्र सैनी – संवादाता

रामनगर में प्रशासन ने धनगढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत 1 किलोमीटर दूरी तक धारा 144 लागू करने की कार्रवाई की है। जिसमें कोसी रेंज, सवर्पदुली रेंज, धनगढ़ी क्षेत्र शामिल है। वही बांघ खतरे के कम होने तक धारा 144 जारी रहेगी। जून माह से अब तक धनगढ़ी क्षेत्र में बांघ 4 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिसमें 5 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। जिसे देखते हुए वन विभाग की मांग पर एसडीएम ने धनगढ़ी क्षेत्र के 1 किलोमीटर तक धारा 144 लागू कर दी है।
निर्देशक कॉर्बेट पार्क धीरज पांडे ने बताया बांघ चलतें जान माल का नुकसान ना हो इसके लिए धारा 144, 6 माह के लिए लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर बांघ के खतरे का निस्तारण होते ही धारा 144 हटा दी जाएगी।
