पिरूमदारा में सुरक्षा व्यवस्था चरमराई: महिलाओं ने चेन स्नैचर को पकड़ा, पुलिस नदारद लगातार बढ़ रहे अपराध, चौकी पुलिस सिर्फ दावे तक सीमि

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पिरूमदारा में सुरक्षा व्यवस्था चरमराई: महिलाओं ने चेन स्नैचर को पकड़ा, पुलिस नदारद
लगातार बढ़ रहे अपराध, चौकी पुलिस सिर्फ दावे तक सीमित

रामनगर (पिरूमदारा)। पिरूमदारा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को उजागर कर रही हैं। ताजा मामला बुधवार शाम का है जब शीतलकुंज इलाके में वॉक पर निकली दो महिलाओं से चेन स्नैचिंग की कोशिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  खनन, सीवरेज, झील और जंगल – सब पर सख्त निगरानी के निर्देश।

हैरानी की बात यह रही कि पुलिस मौके से नदारद रही और महिलाओं ने खुद आरोपी को पकड़कर चप्पलों से पिटाई की। जब आरोपी ने खुद को घिरा पाया, तो पिस्टल निकालकर महिलाओं को डराने की कोशिश की और भाग निकला। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है।

स्थानीय महिला शशि देवी ने बताया कि वारदात के बाद कई बार पुलिस को फोन किया गया, लेकिन मौके पर पहुंचने में उन्हें देर लग गई। लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ गश्त के दावे करती है, लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आती।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने एसओएस बाल ग्राम के बच्चों से किया आत्मीय संवाद, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

पिछले कुछ महीनों से पिरूमदारा क्षेत्र में चोरी, लूट और चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन चौकी पुलिस इन मामलों को रोकने में नाकाम रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे मांग कर रहे हैं कि या तो चौकी में सक्षम अधिकारी तैनात किए जाएं या फिर उच्च अधिकारियों को खुद क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हत्या के मुख्य आरोपी सहित छह अभियुक्त गिरफ्तार, नुकीला हथियार और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द पकड़ पाती है या फिर ये घटनाएं यूं ही आम होती रहेंगी।