ग्रीन फील्ड एकेडमी में आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

ख़बर शेयर करें -

ग्रीन फील्ड एकेडमी में आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं रामनगर ताइक्वांडो एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का रविवार को सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में रामनगर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे एम्स ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हाल-चाल जाना।

शिविर में ग्रीन फील्ड एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, शाइनिंग स्टार, माउंट सीनाई, ग्रेट मिशन, ओक बड्स, आर्मी पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी एवं राइजिंग स्टार स्कूल सहित अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने आत्मरक्षा एवं ताइक्वांडो की बारीकियों का प्रशिक्षण लिया।

प्रशिक्षण शिविर का संचालन ग्रीन फील्ड एकेडमी के पीटीआई समीर कुमार के नेतृत्व में हुआ, जो स्वयं भी रामनगर ताइक्वांडो एकेडमी से जुड़े हुए हैं। विशेष आकर्षण के रूप में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी एवं पदक विजेता श्री मनीष मंडल ने शिविर में सहभागिता की। उन्होंने प्रतिभागियों को ताइक्वांडो की आधुनिक तकनीकों और आत्मरक्षा की महत्वपूर्ण विधियों से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  'मित्र पुलिस' या मौत का कारण? थप्पड़ से आहत BJP नेता के बेटे ने की खुदकुशी।

समापन अवसर पर ग्रीन फील्ड एकेडमी के प्रबंध निदेशक श्री शिशुपाल सिंह रावत, प्रधानाचार्या मिस कंचन बिष्ट, रामनगर ताइक्वांडो एकेडमी के सचिव नितेश शर्मा, शिक्षक कमलेश पांडे, पंकज,  नरेंद्र, रविन्द्र, श्रीमती गीता यादव समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही धामी सरकार: सीएम का संकल्प।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने बच्चों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।