अमित नौटियाल – संवादाता
देहरादून :-
वरिष्ठ महिला राज्य आंदोलनकारी बीना बहुगुणा का हुआ देहांत,
इंद्रेश अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मृत्यु,
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं उक्रांद की पूर्व महिला अध्यक्ष , पूर्व प्रधान नालापानी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रायपुर रही है बीना बहुगुणा ,
बीना बहुगुणा डेंगू से पीड़ित थी, जिसका इंद्रेश हस्पताल में इलाज हो रहा था,
उनके शरीर में मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण आज देर सांय डॉक्टर ने मृत घोषित किया,










