उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नानकमत्ता। नानकमत्ता पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों और तीन युवकों सहित होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। थाना प्रभारी नानकमत्ता केसी आर्या ने बताया कि शिवम वाटिका में देह व्यापार का धंधा चलने की शिकायत आ रही थी।इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी के आदेश पर पुलिस टीम का गठन कर होटल में छापा मारा गया।
पुलिस ने मौके से देह व्यापार में लिप्त हरीश प्रसाद निवासी ग्राम जामीर पानी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़, धर्मेंद्र बम निवासी शिव कालोनी ठगुनौग्राम खटीमा, भगवान सिंह धनियाल निवासी ग्राम कानडी थाना झूलाघाट पिथौरागढ़ और शिवम वाटिका के संचालक अखिलेश मिश्रा निवासी नानकमत्ता और तीन युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मौके से आपत्तिजनक सामग्री, 7200/+ रुपए नगद,छह मोबाइल फोन, चार आधार कार्ड, एक नेपाली आधार कार्ड और भी अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, थाना प्रभारी केसी आर्या, निरीक्षक बसंती आर्या, मंजू पवार, प्रकाश आर्या, सुरेदर सिंह, विधा रानी सहित अन्य लोग शामिल हैं।
