तेज रफ्तार कार शारदा नहर में जा गिरी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को बाहर निकाला, एक युवक का शव मिला।

ख़बर शेयर करें -

तेज रफ्तार कार शारदा नहर में जा गिरी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को बाहर निकाला, एक युवक का शव मिला।

 

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार शारदा नहर में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को रात में बाहर निकाल लिया। एक युवक का शव मिला है जबकि दूसरा युवक पानी में लापता है। एनडीआरएफ की टीम स्टीमर से खोजबीन में लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण संचालित 13 मदरसे सील, प्रशासन की सख़्त कार्यवाही जारी।

 

 

 

माना जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात करीब 10:00 बजे लखनऊ के बख्शी का तालाब के पांच युवक होंडा इमेज कार से देवा कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर गांव में आयोजित किसी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लखनऊ लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो युवक 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार।

 

 

देवा के कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लापता हुए युवक की तलाश नहर में चल रही है। एनडीआरएफ को बुलाया गया है। रेगुलेटर से नहर का पानी बंद करवा दिया गया है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवकों के परिजनों में कोहराम मचा है।