गल्ला मंडी दोहरा हत्याकांड: अवैध पिस्टल और जेसीबी बरामद, पांच सगे भाइयों समेत छह आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

गल्ला मंडी दोहरा हत्याकांड: अवैध पिस्टल और जेसीबी बरामद, पांच सगे भाइयों समेत छह आरोपी गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर। शहर के गल्ला मंडी क्षेत्र में रविवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल और जेसीबी मशीन बरामद करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच सगे भाई शामिल हैं। पुलिस ने घटना में लिप्त पाए गए पांच अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार — पारिवारिक विवाद से नाराज़ पति ने ईंट से किया था वार।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे गल्ला मंडी में गोली चलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दुकान के विवाद को लेकर मॉडल कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार सलूजा और उनके भाई दिनेश कुमार सलूजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी गुरमेज सिंह और उनके छोटे बेटे मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन में एसएसपी मीणा की टीम का बड़ा एक्शन — स्कॉर्पियो कार से पकड़ा 45 किलो अवैध गांजा, 01 गिरफ्तार*

पुलिस ने गुरमेज सिंह के बड़े बेटे सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी अवधेश और दिनेश के तीन अन्य भाई—चरनजीत (निवासी मॉडल कॉलोनी), हेमंत और हरीश (निवासी गल्ला मंडी)—भी वारदात में शामिल थे। वहीं, बिलासपुर स्थित एलायंस कॉलोनी निवासी कांट्रेक्टर विशाल आनंद ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था कर हत्याकांड में सहायता की थी।

यह भी पढ़ें 👉  वीकेंड ट्रैफिक चैलेंज पर भारी पड़ी नैनीताल पुलिस — एसएसपी मीणा के निर्देशन में हर मोर्चे पर मुस्तैदी।

पुलिस ने मंगलवार सुबह सभी छह आरोपियों—अवधेश, दिनेश, हेमंत, चरनजीत, हरीश और विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और जेसीबी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं व्यापारियों में भी भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।