काशीपुर क्षेत्र में छह वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पांडेय _ सह संपादक

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय के आदेश से चलाये जा रहें वारण्टियों की गिरफतारी के अभियान के तहत थाना काशीपुर में चौकी कटोराताल तथा हल्का नम्बर एक प्रतापपुर पुलिस के द्वारा 06 नफर वारण्टियों को गिरफतार किया गया, जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय से भिन्न भिन्न धाराओं में वारण्ट जारी किये थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

 

*गिरफतार शुदा अभियुक्त*

 

1. मु० वली पुत्र श्री स्व० भूरे निवासी दुर्गा कालौनी गिरीताल थाना काशीपुर उधमसिंह नगर फौजवाद संख्या 206 / 2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

2- मौ0 इदरीस पुत्र श्री खुर्शीद निवासी मौ० काजीबाग थाना काशीपुर कैस नम्बर 8272 / 20 धारा 138 एनआईएक्ट ।

यह भी पढ़ें 👉  नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो — घिल्डियाल

3- अजय अरोड़ा पुत्र स्वo विनोद अरोड़ा निवासी मौ० कानूनगोयान थाना काशीपुर फौजवाद संख्या 2183 / 2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।

 

4- आदेश नाथ पुत्र स्वo सुरेन्द्र नाथ निवासी काली मन्दिर रोड रजवाड़ा
• काशीपुर एफआईआर नम्बर 105 / 15 धारा 323/325/504/506 भादवि ।
5- प्रभात भटनागर पुत्र श्री मुन्नालाल भटनागर निवासी मौ० पक्काकोर्ट थाना काशीपुर धारा 138 एनआईएक्ट।
6- जसविन्दर सिंह पुत्र श्री जीत सिंह निवासी रमपुरा थाना काशीपुर फौजवाद संख्या 14 / 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम |

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *