पर्यटन सीजन को लेकर नैनीताल में यातायात व्यवस्था पर विशेष तैयारी, टैक्सी चालकों के लिए SOP लागू।

पर्यटन सीजन को लेकर नैनीताल में यातायात व्यवस्था पर विशेष तैयारी, टैक्सी चालकों के लिए SOP लागू।
ख़बर शेयर करें -

पर्यटन सीजन को लेकर नैनीताल में यातायात व्यवस्था पर विशेष तैयारी, टैक्सी चालकों के लिए SOP लागू।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 9 अप्रैल 2025:
आगामी पर्यटन सीजन, वीकेंड, सार्वजनिक अवकाश और त्योहारों के मद्देनज़र नैनीताल नगर में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गई है। इस संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला सभागार, नैनीताल में टैक्सी यूनियन और वाहन चालकों/स्वामियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम में चोरी हुई बुलेट के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस की सराहनीय कार्यवाही।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि टैक्सी, मैक्सी, ई-रिक्शा, टैक्सी और रेंटल बाइक जैसे वाहनों का सत्यापन और फिटनेस कार्य दो चरणों में किया जाएगा।
प्रथम चरण में

  • 9 से 11 अप्रैल 2025: 3 जुलाई 2017 से पहले जारी परमिट वाले दोपहिया वाहनों का सत्यापन।

  • 15 से 19 अप्रैल 2025: चौपहिया वाहनों का सत्यापन/फिटनेस।

द्वितीय चरण में

  • 21 से 29 अप्रैल 2025: 3 जुलाई 2017 के बाद जारी परमिट वाले वाहनों का सत्यापन।

    • प्रथम तीन दिन दोपहिया, शेष दिन चौपहिया वाहनों का सत्यापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, 18 घरेलू सिलेंडर जब्त।

प्रशासन द्वारा सभी वाहन स्वामियों और चालकों से अपील की गई कि वे निर्धारित तिथियों में स्वयं उपस्थित होकर वाहन एवं संबंधित दस्तावेजों के साथ सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करें।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर क्षेत्र में नो पार्किंग स्थलों, सड़क किनारे या गलियों में वाहनों को खड़ा करना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। ऐसे मामलों में संबंधित वाहन का चालान किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर परमिट रद्द करने की कार्यवाही भी की जाएगी। धर्मशाला एवं मस्जिद के पास वैकल्पिक पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट प्रीमियर लीग: बजरंगी क्लब बना चैंपियन, हर्षित 11 को 40 रन से हराया।

प्रशासन ने टैक्सी चालकों, यूनियन सदस्यों और स्थानीय नागरिकों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

बैठक में एआरटीओ हल्द्वानी श्री विनोद गुंज्याल, ईओ नगर पालिका परिषद नैनीताल विनोद सिंह जीना, सीओ नैनीताल प्रमोद कुमार साह, थाना अध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोरा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।