नवरात्रि और ईद के दौरान हल्द्वानी शहर में विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू।

नवरात्रि और ईद के दौरान हल्द्वानी शहर में विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू।
ख़बर शेयर करें -

नवरात्रि और ईद के दौरान हल्द्वानी शहर में विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी: नवरात्रि और ईद पर्व के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने 31 मार्च 2025 से 2 अप्रैल 2025 तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू करने की घोषणा की है। यह प्लान प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

डायवर्जन प्लान:

बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन: तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा, काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।

रुद्रपुर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन: पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर, गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे। हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौला रोड होते हुए नारीमन तिराहा से आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अनियमितता मिलने पर 04 स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्रवाई, 40,000 रुपये का जुर्माना।

 

 

 

रामनगर, बाजपुर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन: कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित: प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि, अति आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) रात्रि 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित हो सकेंगे।

 

 

 

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहन: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोके जाएंगे। जो भारी वाहन शहर की ओर आ जाते हैं, उन्हें नंबर 01 बैंड से पीछे रोड के बाईं ओर और पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अंदर पार्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर की बेटी इशिका अग्रवाल ने GMAT परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर ISB हैदराबाद में लिया दाखिला।

काठगोदाम क्षेत्र में यातायात दबाव: यदि यातायात अधिक होता है तो दोपहर 3:00 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले पर्यटक वाहन नंबर 01 बैंड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

 

रोडवेज और केमू बसें: पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली सभी रोडवेज और केमू बसें अपने निर्धारित मार्ग से ही संचालित होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम काशीपुर के सफाई कर्मचारियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर किया विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन।

ईद मनाने पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले दुपहिया वाहन होंगे वापस

➡ रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से ईद मनाने पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर) जाने वाले सभी दुपहिया वाहनों को 31 मार्च 2025 से 2 अप्रैल 2025 तक विभिन्न चेकिंग प्वाइंट (टांडा बैरियर, बेलबाबा, कालाढूंगी (नैनीताल तिराहा), नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़) पर रोककर वापस किया जाएगा।

यात्रियों से सहयोग की अपील

नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष यातायात प्लान का पालन करें और अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात पुलिस की टीम सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी।

मीडिया सैल नैनीताल पुलिस