पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी ने रुद्रपुर में डाला डेरा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को चुनावी सभा के लिए रुद्रपुर आ रहे हैं। वहीं जिला पुलिस प्रशासन भी उनके इस दौरे को लेकर सतर्क हो गया है। जिसके चलते एसपीजी के आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम के तय कार्यक्रम के अनुसार आवाजाही की रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को आदेशित किया। बुधवार को विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि नजदीक आते आते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का कार्यक्रम भी आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

जिसके चलते एसपीजी के आईजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिदरजीत सिंह जिला अधिकारी युगल किशोर पंत अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा सीओ सिटी रूद्रपुर अभय कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किच्छा बायपास स्थित मोदी मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम के आने जाने वाले मार्गो की जानकारी हासिल की। साथी मैदान में आने वाली भीड़ का अवलोकन किया। इसके अलावा जनसभा के दौरान मिलने वाले भाजपाई नेताओं की सूची भी अधिकारियों से मांगी गई। उन्होंने आदेशित किया कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक नहीं की जा सकती है। उन्होंने इसके लिए रूट जल्द निर्धारण के साथी हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाने के आदेश दिए। सं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *