*एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस*
*चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देशों के अनुपालन में बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने, संदिग्धों के सत्यापन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वृहद सघन अभियान चलाया गया। क्षेत्र को चार अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई अंजाम दी।
🔹 अभियान की कमान
अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल द्वारा किया गया।
सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए गए—
-
श्रीमती दीपशिखा, अपर पुलिस अधीक्षक लालकुआं
-
अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
-
सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी रामनगर
-
रविकांत सेमवाल, क्षेत्राधिकारी नैनीताल
इन अधिकारियों के निर्देशन में भारी पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में घर-घर सत्यापन, सघन चेकिंग और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। बीडीएस टीम ने भी संदिग्ध स्थानों की विशेष चेकिंग की।
🔹 मुख्य क्षेत्र
अभियान के तहत निम्न स्थानों पर विशेष फोकस रहा—
इंदिरा नगर, बड़ी रोड, छोटी रोड, शनिवार बाजार, ढोलक बस्ती, रेलवे स्टेशन हल्द्वानी, गफूर बस्ती, लाइन नंबर 17/18, तथा चोरगलिया रोड स्थित लाइन नंबर 1 से 16 तक।
🔹 अभियान का उद्देश्य
-
अवैध अतिक्रमणों पर प्रभावी कार्रवाई
-
संदिग्ध व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन
-
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखना
-
अपराध व अवैध गतिविधियों पर रोकथाम
🔹 पुलिस की अपील
जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।
📌 मीडिया सैल, जनपद नैनीताल

























