SSP मंजूनाथ टी.सी. की सख्ती से रामनगर में दो बड़ी चोरी का खुलासा,  शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान बनकर उड़े 12 लाख नकद व जेवर, दूसरी वारदात में 30 लाख का माल बरामद।

रामनगर में बड़ी चोरी का खुलासा: शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान बनकर उड़े 12 लाख नकद व जेवर, दूसरी वारदात में 30 लाख का माल बरामद।
ख़बर शेयर करें -

SSP मंजूनाथ टी.सी. की सख्ती से रामनगर में दो बड़ी चोरी का खुलासा,  शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान बनकर उड़े 12 लाख नकद व जेवर, दूसरी वारदात में 30 लाख का माल बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 


रामनगर पहुंचे एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामनगर में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस की सटीक रणनीति और सतत कार्रवाई से हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में हुई चोरी और एक आवासीय चोरी के मामलों में बड़ी बरामदगी की गई है।


एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने बताया कि 3 नवंबर 2025 को टीयारा रिजॉर्ट, रामनगर में आयोजित विवाह समारोह के दौरान बिन बुलाए मेहमान बनकर पहुंचे शातिर चोरों ने एक बैग चोरी कर लिया। बैग में करीब 12 लाख रुपये नकद, सोने के कीमती आभूषण और मोबाइल फोन थे। इस मामले में पीड़ित विकास अग्रवाल निवासी संभल (उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर 13 नवंबर को कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 400/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग को एसपीवी रजिस्टर कर, जनवरी में पहली बोर्ड बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ रामनगर सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। होटल स्टाफ से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण में दो संदिग्ध सामने आए, जिनका संबंध मध्य प्रदेश के कुख्यात सांसी गैंग से पाया गया।

पुलिस ने मध्य प्रदेश में दबिश दी। आरोपी कुणाल और अभिवन (निवासी जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश) फरार मिले। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों जंगल और भौगोलिक परिस्थितियों का लाभ उठाकर भाग निकले, हालांकि मौके से चोरी का बैग बरामद कर लिया गया। बैग से 12 लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी और कान की बालियां बरामद हुईं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एसएसपी ने बताया कि यह गैंग बड़े होटल-रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान मेहमान बनकर वारदात करता है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की दिशा में बड़ी पहल, 4850 किलो प्लास्टिक भेजा गया वैज्ञानिक उपचार के लिए।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने दूसरी चोरी का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को रामनगर निवासी सुमन पत्नी नरेंद्र के घर से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और बिस्किट चोरी हुए थे। इस संबंध में 15 दिसंबर को एफआईआर संख्या 414/25, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशी रोजगार के लिए युवाओं को भाषा प्रशिक्षण, मुख्य सचिव ने दिए अहम निर्देश।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर 16 दिसंबर को रामनगर रेलवे भूमि के पास से नवदीप शर्मा निवासी आरके पुरम, तिरुमला को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक विधि-विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से दो सोने के बिस्किट, दो चूड़ियां और दो कड़े बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है। पीड़ित ने बरामद आभूषणों की पहचान की।

एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने सफल कार्रवाई पर पुलिस टीम को ₹2500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की और आमजन से अपील की कि समारोहों और घरों में सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।