एसएसपी मीणा ने कसा शिकंजा, जनपद में सघन चेकिंग अभियान, अर्धरात्रि में स्वयं पहुंचे मौके पर, पुलिस को दिए सख्त निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल।
अपराधियों और अराजकतत्वों पर लगाम कसने के लिए नैनीताल पुलिस का अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपदभर में रोजाना सघन चेकिंग की जा रही है। खुद एसएसपी ने आधी रात शहर के विभिन्न चौराहों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव, अवैध नशे की तस्करी, अपराधी गतिविधियों और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।
कार्रवाई के आंकड़े
-
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर : 31 चालान
-
शराब पीकर वाहन चलाने पर : 05 गिरफ्तार
-
ओवरस्पीडिंग : 16 चालान
-
मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाने पर : 07 चालान
-
वाहन सीज : 18
-
डीएल निरस्तीकरण : 09
-
कुल चालान : 416, वसूला जुर्माना : ₹1,10,600
-
सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वालों पर कार्यवाही : 52 लोग, वसूला जुर्माना : ₹27,750
इसके अलावा होटल और ढाबों में शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
कहां-कहां हुई चेकिंग
कोतवाली हल्द्वानी के धोबी घाट, टीपी नगर मंडी, जेल रोड, ठंडी सड़क से लेकर काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा, भीमताल, भवाली, कालाढूंगी, मुक्तेश्वर, लालकुआं, रामनगर और मल्लीताल-तल्लीताल तक विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अभियान चलाया गया।
जनता से अपील
एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुलिस पूरी निष्ठा के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज निर्माण में सभी को सहभागी बनना होगा।”























