एसएसपी नैनीताल ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया।

एसएसपी नैनीताल ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया।
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 28 जनवरी 2025: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 की कुशल मेज़बानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस फोर्स को गौलापार स्टेडियम हल्द्वानी में ब्रीफ किया। इस दौरान एसपी सिटी ने यातायात व्यवस्था, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज में भजन संध्या: सीएम धामी ने श्रद्धालुओं संग भक्ति में बिताया समय

 

एसएसपी मीणा ने पुलिसकर्मियों को शालीनता बनाए रखने, ड्यूटी स्थल का निरीक्षण करने, और केवल अधिकृत व्यक्तियों और वाहनों को ही चेकिंग के बाद प्रवेश देने के निर्देश दिए। साथ ही, खिलाड़ियों के होटल में पुलिस कर्मियों की तैनाती और महिलाओं के लिए चेकिंग व्यवस्था को भी प्रभावी बनाने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें 👉  यूएन विमेन इण्डिया के सहयोग से महिलाओं के आर्थिक और शैक्षिक उत्थान की नई कार्ययोजना

 

उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन सुपर जोन, पांच जोन, और बारह सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा व्यवस्था में एलआईयू, आईटीबीपी, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  तराई पश्चिमी वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त।

 

 

साथ ही, अग्निशमन सुरक्षा के उपकरणों का निरीक्षण भी किया जाएगा और सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में रोजाना ब्रीफ किया जाएगा।