रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आज 31.07.2022 को पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में नैनीताल पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों द्वारा CBSE board परीक्षा 2022 में कड़ी मेहनत व परिश्रम करने तथा उनके माता-पिता को अपना अमूल्य योगदान के लिए बधाई दी गई है। सभी बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक अर्जित किए गए हैं जिसकी सराहना करते हुए लगातार इसी प्रकार अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा शीर्ष स्थानों पर जाकर नैनीताल पुलिस परिवार का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं भी दी गई है।
एसएसपी नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों के लिए Career Counselling Session भी आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। Career Counselling में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए Career Counseller/expert तथा नैनीताल पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा। जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा के आधार पर लक्ष्य चिन्हित कर सफलता पा सकें।
