एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने स्नातक स्तरीय परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग की वर्चुअल गोष्ठी, दिए कड़े निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने स्नातक स्तरीय परीक्षा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग की वर्चुअल गोष्ठी, दिए कड़े निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने शनिवार को जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, यातायात प्रभारी, LIU एवं संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल गोष्ठी आयोजित की।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल ने किया स्वच्छोत्सव 2025 का आगाज।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान नकल माफिया, अराजक तत्वों और भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर किसी भी कीमत पर नरमी नहीं बरती जाएगी।

मुख्य निर्देश

  • परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी से पहले सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया जाए।

  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी एचएचएमडी सहित तलाशी ड्यूटी पर तैनात रहें।

  • सभी नोडल अधिकारी और थाना प्रभारी परीक्षा से पूर्व सेंटरों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

  • परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से कड़ी चेकिंग अनिवार्य होगी।

  • सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

  • परीक्षा केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़-भाड़ पर रोक रहेगी।

  • यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हल्द्वानी व रामनगर यातायात प्रभारी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, 15 केंद्रों पर कल होगी आयोग की परीक्षा।

एसएसपी मीणा ने यह भी कहा कि वह स्वयं भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा की सख्ती से बौखलाए तस्कर, दो गिरफ्तार, स्कूटी सीज।

परीक्षार्थियों से अपील

एसएसपी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निश्चिंत होकर परीक्षा दें और केंद्र पर केवल आवश्यक दस्तावेज ही लेकर आएँ। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, हिडन कैमरा आदि परीक्षा केंद्र में सख्त वर्जित हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आयोग एवं प्रशासन की आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।