SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का “ऑपरेशन रोमियो”: महिला सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध, अराजकता बर्दाश्त नहीं, 26 मनचलों पर हुई कार्यवाही, आये पुलिस की गिरफ्त में।

SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का "ऑपरेशन रोमियो": महिला सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध, अराजकता बर्दाश्त नहीं, 26 मनचलों पर हुई कार्यवाही, आये पुलिस की गिरफ्त में।
ख़बर शेयर करें -

SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का “ऑपरेशन रोमियो”: महिला सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध, अराजकता बर्दाश्त नहीं, 26 मनचलों पर हुई कार्यवाही, आये पुलिस की गिरफ्त में।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान “ऑपरेशन रोमियो” के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशाखोरी और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा है।

यह भी पढ़ें 👉  नगरपालिका अध्यक्ष भुवन चंद्र पाण्डेय के समर्थन में विभिन्न क्षेत्र में घर-घर जाकर आज जनसम्पर्क कर बांग्ला पर मोहर लगाकर वोट की।

अवैध शराब की बरामदगी:

पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 35 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की:

  1. एफआईआर नं. 407/2024:
    • स्थान: कुल्यालपुरा रोड
    • बरामद: 1533 पैकेट देशी शराब
    • वाहन: वैगनआर कार (UK04D-7686)
    • अभियुक्त की तलाश जारी
  2. एफआईआर नं. 406/2024:
    • स्थान: राजपुरा
    • आरोपी: सुमित पाल
    • बरामद: 100 पव्वे देशी शराब
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की कार्रवाई: अवैध सागौन परिवहन में एक व्यक्ति गिरफ्तार।

26 मनचलों पर हुई कार्रवाई:

पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर माहौल खराब करने वाले 26 मनचलों पर 81 पीएक्ट के तहत कार्रवाई की।

  • जुर्माना: ₹12,250 वसूला गया
  • स्थान: मंडी, टीपीनगर, गौरापड़ाव, वर्कशॉप लाइन, भोटिया पड़ाव, मुखानी
  • प्रक्रिया: पकड़े गए युवकों को चेतावनी देकर परिजनों को सौंपा गया

SSP प्रहलाद मीणा का संदेश:

“महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अराजकता और असामाजिक गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। नागरिकों से अपील है कि पुलिस को सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें।”

 


यह भी पढ़ें 👉  नेकी की दीवार का 42वां शिविर सफल" सर्द मौसम में नेकी की दीवार बनी मददगार: पूछड़ी नई बस्ती में शिविर आयोजित"

“ऑपरेशन रोमियो” के जरिए पुलिस का यह अभियान समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।