एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों पर शिकंजा जारी, सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में स्टंटबाज पहुंचे थाने, माफी मांगते नजर आए, 02 पटाखा फोड़ते बुलेट सीज, 540 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 16 वाहन थाने में जफ़्त, 02 लाख से अधिक का जुर्माना।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों पर शिकंजा जारी, सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में स्टंटबाज पहुंचे थाने, माफी मांगते नजर आए, 02 पटाखा फोड़ते बुलेट सीज, 540 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 16 वाहन थाने में जफ़्त, 02 लाख से अधिक का जुर्माना।
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा का स्टंटबाजों, पटाखा बुलेट व लापरवाह चालकों पर शिकंजा जारी, सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में स्टंटबाज पहुंचे थाने, माफी मांगते नजर आए, 02 पटाखा फोड़ते बुलेट सीज, 540 लापरवाह चालकों पर कार्यवाही, 16 वाहन थाने में जफ़्त, 02 लाख से अधिक का जुर्माना।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग कर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी, अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार।

 

 

 

स्टंटबाजी कर रहे युवक पहुंचे थाने

थाना मुखानी में एक राहगीर द्वारा सूचना दी गई कि कार UP85AR0467 में कुछ युवक स्टंटबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही आम्रपाली चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य को सतर्क किया गया। चौकी प्रभारी ने बैरियर पर वाहन को रोका, जो खतरनाक स्टंट करते हुए आ रहा था।

गाड़ी रोकने पर उसमें चालक सलीम पुत्र अशरफ, निवासी टांडा रामपुर सहित कुल पाँच युवक सवार पाए गए। वाहन के दस्तावेज न होने और खतरनाक स्टंट किए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज किया गया एवं सभी युवकों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी वेबसाइट के जरिए धर्मशाला नैनीताल के ग्राहकों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

 

 

 

कालाढूंगी में पटाखा बुलेट जब्त

कालाढूंगी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो बुलेट बाइकों को पटाखा फोड़ने वाले रेट्रो साइलेंसर के साथ पकड़ा गया। इन बाइकों को सीज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

 

 

 

540 लापरवाह चालकों पर कार्रवाई, 16 वाहन सीज

पर्यटन सीजन को देखते हुए जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 540 लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 वाहन सीज किए गए। साथ ही 09 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अभियान के तहत कुल दो लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने व्यय वित्त समिति में विभिन्न विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी।

 

 

 

नैनीताल पुलिस की अपील

नैनीताल पुलिस सभी युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक हरकतों से बचें। नियमों का पालन कर न केवल खुद को सुरक्षित रखें बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। “खतरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भी भेज सकता है और जेल भी।”

 

 

 

मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस