एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं लोगों को जागरूकता अभियान जारी रखने के दिये निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं लोगों को जागरूकता अभियान जारी रखने के दिये निर्देश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशे की बढती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, शपथ, पोस्टर/बैनर एवं अन्य माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक*

 

 

*एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृतियों के संगम का ऐतिहासिक उत्सव

 

 

 

*इसी क्रम में भूपेंद्र भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर* द्वारा ढेला क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को तथा *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल द्वारा लालकुंआ क्षेत्र में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता रैली* का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया।

 

 

 

इसके अतिरिक्त उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, रामनगर, हल्द्वानी, थानाध्यक्ष काठगोदाम, तल्लीताल, बनभूलपुरा, चोरगलिया एवं SOG प्रभारी के नेतृत्व* में थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय जनता, मजदूरों, महिलाओं, बच्चों, छात्र-छात्राओं को स्कूलों, बस्तियों, गाँव, मोहल्लो, स्थानीय बाज़ारो आदि में जाकर नशे से दूर रहने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खुदान करते हुए एक जेसीबी को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया।

 

 

 

अभियान के दौरान *थाना प्रभारियों के नेतृत्व में एवं SOG टीम द्वारा* आमजनमानस को
*पोस्टर/ बैनर/ नुक्कड नाटक/रैली आदि के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर नगर निकाय चुनाव: मदन मोहन जोशी ने अधिक मतदान की अपील, 23 जनवरी को होगा फैसला

 

 

*उपस्थित सभी को नशा मुक्ति शपथ भी दिलाई गयी।* सभी को नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया। स्थानीय व्यक्तियों को नशा न करने तथा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु शपथ दिलाई गई, अपने आसपास हो रहे अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस को सूचित करने हेतु प्रेरित किया गया।