सनरूफ स्टंटबाजी का वायरल वीडियो: एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान, वाहन चालक पर हुई कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

सनरूफ स्टंटबाजी का वायरल वीडियो: एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान, वाहन चालक पर हुई कार्यवाही।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के आधार पर नैनीताल पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हरियाणा नंबर की एक गाड़ी के चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। वीडियो में कुछ लोग चलते वाहन की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का सघन अभियान, 71 चालान और 15 वाहन सीज – महिला सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंटबाजी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। वायरल वीडियो इसी निर्देश की गंभीरता को साबित करता है।

वीडियो ज्योलिकोट क्षेत्र का है, जिसमें तेज रफ्तार वाहन में सवार लोग फोटोग्राफी और स्टंट करते देखे गए। इस लापरवाही से न केवल स्वयं की बल्कि अन्य राहगीरों की भी जान जोखिम में पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्मी स्टाइल में करते थे लूट, अब पुलिस के शिकंजे में।

नैनीताल पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन की पहचान कर चालक पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही वाहन सवारों की काउंसलिंग कर उन्हें भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। वाहन चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और आगे ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फाँटो इको-टूरिज्म जोन का किया दौरा, 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत किया आंवला पौधारोपण।

पुलिस की अपील:

“सनरूफ का प्रयोग यात्रा में आराम के लिए है, स्टंट के लिए नहीं। वाहन चलाते समय या उसमें बैठकर किसी भी तरह की स्टंटबाजी जानलेवा हो सकती है। कृपया यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।”

📍 मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस