*एसएसपी प्रहलाद मीणा का कड़ा रुख बोले – नशे में लिप्त गिरोहों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करें* *महिला सुरक्षा, साईबर फ़्रॉड, अवैध हथियार, अज्ञात महिला शव शिनाख्त पर रहा विशेष फोकस*

ख़बर शेयर करें -

*एसएसपी प्रहलाद मीणा का कड़ा रुख बोले – नशे में लिप्त गिरोहों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करें*

*महिला सुरक्षा, साईबर फ़्रॉड, अवैध हथियार, अज्ञात महिला शव शिनाख्त पर रहा विशेष फोकस*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों और विवेचकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण और प्रभावी विवेचना ही पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

कोतवाली सभागार में आयोजित बैठक में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, विवेचक और शाखा प्रभारी मौजूद रहे। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करी, महिला सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, अवैध हथियार और अज्ञात शवों की शिनाख्त पर विशेष फोकस किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि—

  • नशा तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, लापरवाही पर थाना प्रभारी और विवेचक निलंबन झेलेंगे।

  • लंबित विवेचनाओं और माल निस्तारण में तेजी लाई जाए।

  • महिलाओं की सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों पर स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जाएं।

  • ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए।

  • साइबर फ्रॉड और आईटी एक्ट के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर विवेचना तेज की जाए।

  • वाहन चोरी, नकबजनी और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।

  • अज्ञात महिला शवों की शिनाख्त और बिना सत्यापन रह रहे लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही हो।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में मनाया गया सेवा और भक्ति का उत्सव — तारा चन्द्र घिल्डियाल का जन्मदिवस बना मिसाल।

एसएसपी ने अधिकारियों को चेताया कि अपराधियों में भय का वातावरण बने और जनता को सुरक्षित माहौल मिले, यही पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “अपराध मुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज निर्माण ही पुलिस का उद्देश्य है।”

बैठक में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चन्द्रा, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, विभिन्न निरीक्षक, थाना व चौकी प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।