“वन्यजीव सुरक्षा में कदम: कार्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघों का सफल स्थानान्तरण देहरादून जू में”

ख़बर शेयर करें -

“वन्यजीव सुरक्षा में कदम: कार्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघों का सफल स्थानान्तरण देहरादून जू में”

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

दि0-26.02.2024 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत अवस्थित ढेला रेस्क्यू सेंटर से 02 नर बाघों को देहरादून जू भेजने की कार्यवाही की गयी है। प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड के द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेन्टर में रखे गये चिन्हित 02 नर बाघों को देहरादून जू, मालसी में स्थानान्तरित किये जाने के संबंध में अनुमति प्रदान की गयी थी। तत्क्रम में चिन्हित नर बाघों को 02 रेस्क्यू वाहनों में देहरादून जू स्थानान्तरित किये जाने हेतु केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्धारित नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही सम्पादित की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  दृढ़ निश्चय और अनुशासित अध्ययन ही सफलता की कुंजी: घिल्डियाल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित, छात्रों को सफलता के मंत्र दिए गए।

 

 

दोनों बाधों का नियमानुसार स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है तथा दोनों बाध स्थानान्तरित किये जाने की दृष्टि से स्वस्थ पाये गये हैं। दोनों नर बाघों की उम्र 4-6 वर्ष के मध्य है, तथा इनमें से एक को कार्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज के अन्तर्गत धनगढी क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था जबकि दूसरे बाघ को तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के दानीबंगार क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कालाढूंगी में भव्य समारोह, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

 

स्थानान्तरण किये जाने वाली टीम के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, देहरादून जू के पशुचिकित्साधिकारी, रेंज अधिकारी, देहरादून जू, कार्बेट टाइगर रिजर्व के त्वरित कार्यवाही दल के अन्य सदस्य, एस०ओ०जी० टीम तथा पुलिस व वन विभाग के एस्कॉर्ट वाहन सम्मिलित हैं। आज देर शाम दोनों बाघों को सुरक्षित रुप से देहरादून जू पहुंचा दिया जायेगा।