“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई — 56 बाबाओं की हुई पहचान, 5 गिरफ्तार, 8 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई।

"ऑपरेशन कालनेमि" के तहत नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई — 56 बाबाओं की हुई पहचान, 5 गिरफ्तार, 8 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई।
ख़बर शेयर करें -

“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई — 56 बाबाओं की हुई पहचान, 5 गिरफ्तार, 8 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 14 जुलाई 2025
उत्तराखंड सरकार द्वारा ढोंगी बाबाओं के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पूरे जनपद में सघन सर्च अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत 56 बाबाओं की पहचान की गई, जिनमें से 8 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई है, जबकि 5 को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग अपहरण मामले का खुलासा, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार, किशोरी सकुशल बरामद।

एसएसपी ने दिए थे सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशानुसार चल रहे इस विशेष अभियान को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ढोंगी बाबाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

मंदिरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी

14 जुलाई को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित मंदिरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध बाबाओं के दस्तावेजों की गहन जांच की गई और उनकी पृष्ठभूमि का सत्यापन किया गया।

अभियान रहेगा जारी

नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन कालनेमि” सिर्फ एक दिवस का अभियान नहीं है, बल्कि यह लगातार जारी रहेगा। ढोंग, छल और अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में झूठी आस्था और भ्रम का अंत हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर वन विभाग का सख्त प्रहार, एक सप्ताह में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।

📌 नैनीताल पुलिस का संदेश:
“धार्मिक आस्था के नाम पर जनता को गुमराह करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सत्य आस्था की रक्षा और समाज को ठगों से मुक्त करना ही इस ऑपरेशन का उद्देश्य है।”

🖊️ रिपोर्ट — मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस