महल सिंह हत्याकांड के आरोपियों के विरूद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

महल सिंह हत्याकांड के आरोपियों के विरूद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्यवाही।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन काशीपुर पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त पर दर्ज किया गया 16/18/20/21 यू0ए0पी0ए0 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत।*

*विदेश में बैठकर प्रतिबंधित संगठनों द्वारा अपराध करने वाले अपराधियों पर उत्तराखंड पुलिस का सख्त एक्शन।*

*विदेश में बैठकर अपराध करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं जायेगा बख्शा, होगी सख्त से सख्त कार्यवाही।*

*हत्याकांड के अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।*

*यू0ए0पी0ए0 एक्ट के अंतर्गत रिमांड पर भेजा गया जेल*

यह भी पढ़ें 👉  छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 14.09.2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों 01 दिवसीय अवकाश घोषित।

 

 

*महल सिंह हत्याकांड के शेष सभी अभियुक्तों के साथ साथ विदेश में बैठे अभियुक्तों पर भी होगी यू0ए0पी0ए0 एक्ट के अंतर्गत होगी सख़्त कार्यवाही।*

 

 

दिनांक 13.10.2022 को कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर ने निवासी महल सिंह की दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आए अज्ञात शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके गोली मारकर हत्या कर दी थी। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा उक्त मामले के खुलासे हेतु एसआईटी गठित की थी। एसआईटी द्वारा हत्या के साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया। हत्याकांड की साजिश में शामिल दो अभियुक्त प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत और गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा उक्त घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम नैनीताल ने झूतिया बाजार में जलभराव से हुए नुकसान का निरीक्षण किया, पुनर्निर्माण कार्य के लिए दिए निर्देश

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा वांछित अभियुक्तो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन, श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 609/2023 धारा 16/18/20/21 यू0ए0पी0ए0 एक्ट में कार्रवाई करते हुए अभियुक्तगण 1- प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत 2- गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्रगण हरजाब सिंह निवासीगण ग्राम गुलजारपुर, कुण्डेश्वरी थाना कोतवाली काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर को दिनांक 01.08.2024 को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी में बहा युवक गणपति विसर्जन के दौरान, नैनीताल जल पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू किया।

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1- प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत पुत्र हरजाब सिंह निवासी गुलजारपुर काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर
2- गुरजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा पुत्र हरजाब सिंह निवासी गुलजारपुर काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर

*आपराधिक इतिहास प्रभाजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत*
1- एफआईआर नं0 631/2022 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25 आयुध अधनियम

2- एफआईआर नं0 203/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट

3- एफआईआर नं0 609/2023 धारा 16/18/20/24 यूएपीए एक्ट

4- एफआईआर नं0 207/2024 धारा 384/504/506/120बी भादवि

*आपराधिक इतिहास ग्रजीत उर्फ गुरजन्ट सिंह उर्फ जन्टा*

1- एफआईआर नं0 631/2022 धारा 302/307/120बी भादवि व 3/25 आयुध अधनियम

2- एफआईआर नं0 203/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट

3- एफआईआर नं0 609/2023 धारा 16/18/20/24 यूएपीए एक्ट