त्रिपुरा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे रामनगर महाविद्यालय के छात्र।

ख़बर शेयर करें -

त्रिपुरा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे रामनगर महाविद्यालय के छात्र।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के लिए गर्व का क्षण है। महाविद्यालय के छात्र भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह शिविर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में 9 से 13 सितम्बर तक आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी पर केंद्र–राज्य समन्वय, धामी–टम्टा की मुलाकात

प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे ने जानकारी दी कि महाविद्यालय के रोवर प्रभारी डॉ. जे.पी. त्यागी के नेतृत्व में छात्र भास्कर कुमार, दीपक कुमार, रितेश कुमार एवं दिनेश आर्य का चयन उत्तराखंड राज्य से किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टैक्सी चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक।

शिविर में देशभर से आने वाले प्रतिनिधि अपनी-अपनी संस्कृति का आदान-प्रदान करेंगे। प्राचार्य प्रो. पाण्डे, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्या, डॉ. पुनीता कुशवाह, रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीमा राणा, प्रो. जे.एस. नेगी, प्रो. अनीता जोशी, डॉ. लवकुश कुमार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. सुरेश चन्द्रा व डॉ. डी.एन. जोशी सहित सभी प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  **“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान।