रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
रुद्रपुर – यहां नकली पाइप बेचने के मामले में पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पाइप कंपनी के नकली माल बेचे जाने की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों ने शहर में कई जगह छापेमारी के दौरान एक दुकान पर एक नामी कंपनी के नकली पाइप बेचते हुए एक दुकानदार को पकड़ लिया। वही इस कंपनी के एक अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बीते रोज कंपनी के एक अधिकारी ने नक़ली पाइप बेचने जाने की शिकायत को लेकर रम्पुरा पुलिस चौकी पहुंचे थे। चौकी प्रभारी अनिल जोशी, एस आई जय प्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ किच्छा रोड स्थित एक दुकान पर पहुंचे और छापा मारा।वह से पुलिस ने कुछ नकली पाइप बरामद किए। इसके बाद शहर की प्रीत विहार स्थित एक दुकान में छापेमारी की गई। वही छापेमारी के दौरान दुकानदार मौका पाकर वहां से भाग खडा हुआ।
कंपनी के सेल मैनेजर हरिनंदन की ओर से इस मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के सेल मैनेजर हरिनंदन की ओर से तहरीर दी गई थी। इसमें पाशा इंटरप्राइजेज दुकान की तलाशी में करीब 33 नकली पाइप भी बरामद किए गए हैं।जिन पर कपनी का नक़ली मोनोग्राम लगा हुआ है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुकान स्वामी इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
इस मामले की जांच रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी को सौंपी गई है। वही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि पिछले कई महीनों से शिकायत मिल रही की रुद्रपुर में उनकी कंपनी के मोनोग्राम लगा कर नकली पाइप बेचे जा रहे हैं। जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।