उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

एम.पी.इण्टर कॉलेज के खेल मैदान आज सुदीप मासीवाल मेमोरियल ट्वेंटी-20 ” कॉर्बेट कप ” मे जयहिंद ऑटो टेक० रुद्रपुर व राजा इलैवन रामनगर के मध्य खेला गया, इस मैच को रुद्रपुर टीम ने जीता, इससे पूर्व इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल (नेकी की दीवार ) द्वारा किया गया , टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जयहिंद ऑटो टेक०रुद्रपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 182 रनों के विशाल स्कोर बनाया जिसमें नमन सिंह चौधरी ने सर्वाधिक 42 व राय सिंह ने 39 रनों का योगदान दिया,
रामनगर टीम की ओर से मो० बिलाल, मो०नाज़िश ओर मयंक जोशी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजा इलैवन रामनगर की टीम मात्र 119 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, रामनगर टीम के लिए चन्द्र प्रकाश टम्टा ने सर्वाधिक 36 ओर मो०कैफ खान ने 21 रनों का योगदान दिया, रुद्रपुर टीम के लिए कैलाश बिष्ट ने 3, राकेश बघेल ओर राय सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, इस मैच को जयहिंद ऑटो टेक० रुद्रपुर ने 63 रनों से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
राय सिंह को शानदार आलराउंडर प्रदर्शन के लिए इस मैच के मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, नवीन चन्द्र जोशी व संजय कुमार अंपायर व अदनान रज़ा स्कोकर व मो. तौक़ीर ऑनलाइन स्कोकर रहे जबकि तहसीन रज़ा, मोहसिन सैफ़ी कमेंटेटर रहे।इस दौरान सभासद भुवन शर्मा, मो.अज़मल, मुजाहिद सिद्दीकी, गुलाम सादिक, नदीम अख्तर, इमरान सिद्दीकी, संरक्षक अरविंद चौधरी, देवेंद्र चिलवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा, डॉ डी. एस,विवेक संबल, गौरव, उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, मानवेन्द्र काराकोटि, एस. एस. आई.प्रेमकुमार विश्वकर्मा,उपसचिव इमरान हुसैन,कोषाध्यक्ष शाह, फ़ैसल ,शाहनवाज खान,गगन भंडारी, संजय कुमार, जगमोहन बिष्ट, मोहसिन खान, मो.मोबीन, सुंदर बिष्ट, शकील लाला, इमरान राइडर आदि लोग मौजूद रहे।























