“स्वीप महोत्सव: नैनीताल में युवाओं के मतदान उत्सव का आयोजन”

ख़बर शेयर करें -

“स्वीप महोत्सव: नैनीताल में युवाओं के मतदान उत्सव का आयोजन”

 

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

 

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)नैनीताल, जिला निर्वाचन नैनीताल के बैनर तले मंगलवार को एसटीएच ओडिटोरियम हल्द्वानी में युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

 

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने वी सी के माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। कहा कि नैनीताल जिले में स्वीप का कार्य सराहनीय है। साथ ही इस बार मतदान प्रतिशत ज्यादा हो इसके लिए भी नोडल अधिकारी अपने अपने स्तर से लोगों को मतदान के लिए अवश्य जागरुक करें। इस दौरान करीब 85 से अधिक आयु के 8 मतदाता और 10 दिव्याग मतदाता और प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र औऱ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने संबोधन में कहा कि स्वीप मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अच्छी पहल है।सभी विभागों को मतदान प्रतिशत और मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि विवाद, आधार संशोधन और पुलिस देयकों समेत कई मामलों में आयुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश

 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि स्वीप की टीम से सभी बूथ से नए वोटरों को आमंत्रित कर युवा मतदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नए मतदाताओं को वोटर आई डी दी गई और बूथ जागरूकता ग्रुप का सदस्य बनाया गया। जिससे अपने बूथ में 100 प्रतिशत मतदान करवाने में सहयोग कर सकेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से प्रलोभन और लालच के बिना मतदान करने की अपील की। इस दौरान युवा मतदाता महोत्सव में महिला मतदाता बबीता मेहरा और पुष्पा बिष्ट को भिटौली पर्व से जोड़ते हुए सम्मानित किया गया। ट्रांसजेंडर मतदाता किरण और शीला ने सभी से मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। नोडल अधिकारी,स्वीप अशोक कुमार पांडे ने कहा कि युवा मतदाता महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नए और युवा मतदाताओं को मतदान के जागरुक करने के साथ गांव और शहरी इलाकों में भी लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस दौरान उन्होंने स्वीप प्रगति रिपोर्ट की भी विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1.104 किग्रा चरस के साथ दो गिरफ्तार

 

 

 

नगर आय़ुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि आगामी चुनाव में मतदाताओं को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए सभी बूथों में बुजुर्गों-दिव्यागों के बैठने की उचित व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि की सुविधा आदि भी की गई है। इस दौरान बिडला भीमताल-हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक और महिला समूह ने लोक गीत के माध्यम से मतदान के लिए जागरुक किया।