स्विमिंग चैम्पियन को मिल नहीं रहा पूल: राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारी में अटका अमन कुमार, माध्यमवर्गीय परिवार के बेटे की चुनौती।

ख़बर शेयर करें -

स्विमिंग चैम्पियन को मिल नहीं रहा पूल: राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयारी में अटका अमन कुमार, माध्यमवर्गीय परिवार के बेटे की चुनौती।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया चयन ,पर नहीं मिल रहा स्विमिंग पूल कैसे होगी तैयारी…में अमन कुमार राजकीय इंटर कालेज रामनगर में पढ़ता हूं,मेने राज्य स्तर पर स्विमिंग में रजत पदक प्राप्त किया है 5 दिन पहले ।मुझे तैयारी के लिए पूल नहीं मिल।पा रहा है।मेरी मां मजदूर है सभी से अपील मुझे मदद करें।हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने दी जानकारी—25 नवंबर से हल्द्वानी में आयोजित होगा सहकारिता मेला 2025।

 

 

 

मैने स्विमिंग जितनी भी सीखी कोसी में ही सीखी,अलग से किसी। पूल में सीखने का कभी मोका ही नहीं मिला।इस बार जब खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई तो मुझे लगा मुझे स्विमिंग में मोका आजमाना चाहिए। मैने अपने खेल प्रशिक्षक मानस शाह जी के सामने प्रस्ताव रखा उनकी बदौलत मौका मिला।अब मेरे सामने राष्ट्रीय स्तर पर कुछ करने की चुनौती है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन की 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

 

 

मुझे विश्वास है यदि मुझे स्विमिंग पूल में प्रेक्टिस करने का मौका मिला तो मैं राष्ट्रीय स्तर पर कुछ अच्छा कर के दिखाऊंगा नवेंदु मठपाल..हमारे शिक्षक साथी मानस शाह जी ब नवीन जोशी जी की बदौलत अमन ने राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया हे दो दिन पूर्व अमन ने बताया कि इसे तैयारी के लिए पूल नहीं मिल रहा हम प्रयासरत हैं कि अमन को पूल मिल पाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

 

 

 

अमन को स्विमिंग पूल मिलने पर निश्चित रूप से वह राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा कुछ करेगा जो हम सबको गौरवान्वित करने का मोका देगा अमन के पिता बलदेव जी की जब अमन छोटा था तभी मौत हो गई। मां प्रेमवती दूसरों के घर में खाना बना घर का खर्च चलाती हैं