देहरादून में शिक्षक संघ की रैली: सरकारी वादाखिलाफी के खिलाफ शिक्षकों का आंदोलन।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में शिक्षक संघ की रैली: सरकारी वादाखिलाफी के खिलाफ शिक्षकों का आंदोलन।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

 

सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ 8 अक्तूबर को देहरादून में होने जा रही राजकीय शिक्षक संघ की रैली के लिए शिक्षकों के जत्थे प्रस्थान करने लगे हैं उपरोक्त जानकारी शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने दी।  मठपाल के अनुसार शिक्षा मंत्री डा धनसिंह रावत जी के साथ संगठन की कई दौर की वार्ताओं के पश्चात अनेक मुद्दों पर लिखित सहमति बनी परंतु जब उन मुद्दों पर आदेश निकालने की बारी आई तो विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं जिसके चलते संगठन को मजबूरन आंदोलनात्मक पहलकदमी लेनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

 

 

उन्होंने कहा रैली में सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी करो,5400 ग्रेड पे को राजपत्रित घोषित करो,पुरानी पेंशन बहाल करो,स्थानांतरण की म्युचल और अंतर मंडलीय सूची जारी करो जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। रैली परेड ग्राउंड से शुरू होकर देहरादून के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। भिकियासैंण से ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पांडे

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन के दौरान नैनीताल पुलिस अलर्ट — बाजारों में बढ़ाई गश्त, डॉग स्क्वॉड व बम डिस्पोजल टीम की चेकिंग तेज।

 

 

 

बालादत्त शर्मा गीता तड़ागी, हेमलता अनुज बंसल, राजेंद्र मनराल ,प्रकाश चन्द्र रवाना हो चुके हैं जबकि रामनगर से ब्लाक अध्यक्ष संजीव शर्मा व मंत्री अनिल कड़ाकोटि के नेतृत्व में शिक्षक प्रस्थान करेंगे।कुमाऊं के सभी जिलों से सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक अपनी जनपदीय कार्यकारिणी के दिशानिर्देशन में रैली में भागीदारी करेंगे।