रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आज दिनेशपुर शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम मे शहीद ख़ुदीराम बोस जी की 133 वीं जयंती पर दिनेशपुर के सभी वर्ग के लोगो ने साथ ही इंटर कॉलेज के छात्रों ने बड़ चढ़ कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई वही कार्यक्रम मे हिमांशु सरकार जी, सरोज मण्डल, रवि सरकार ने शहीद ख़ुदीराम बोस जी के जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनकी जीवन से प्रेरणा लेने को आह्वान किया।
साथ ही (पूर्व मण्डल अध्यक्ष बीजेपी) हिमांशु सरकार के कहा आज कल हम जिस आजाद भारत मे सांस ले रहे सभी शहीदों का अपने देश पर ऋण हैं आज हम शहीद ख़ुदीराम बोस जी की जयंती पर यहां उपस्तिथ हुए हैं।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर बंगाली महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शाह ने कहा ख़ुदीराम बोस कम उम्र के मात्र सड़े 17 वर्ष के सबसे छोटे क्रांतिकारी को फांसी की सज़ा दी गई थी।
