बछिया के साथ दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

बछिया के साथ दुष्कर्म कर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर (नैनीताल), 9 मई।
ग्राम चिल्किया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक द्वारा बछिया के साथ कुकर्म किए जाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता मीना देवी पत्नी हरीश गिरी गोस्वामी, निवासी ग्राम चिल्किया ने इस संबंध में थाना रामनगर में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जागरण फोरम में मुख्यमंत्री धामी का दो-टूक संदेश: निर्णायक फैसलों से उत्तराखंड बना रहा है भविष्य की मजबूत नींव।

तहरीर के अनुसार, गाँव में बगीचे में रहने वाला वसीम नामक युवक उनकी बछिया के साथ अशोभनीय हरकतें करता पाया गया। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 137/25, धारा 11(1)(क) पशु क्रूरता अधिनियम तथा 351(2)/352 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  GMFX GLOBAL LIMITED घोटाला: निवेश दोगुना करने का झांसा देकर 8.10 लाख की ठगी, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मौ० वसीम पुत्र मौ० रियासत, निवासी कस्बा कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी जिन्दल जी का बगीचा, ग्राम चिल्किया, रामनगर, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है तथा किसी भी साक्ष्य को अनदेखा नहीं किया जाएगा।