महिला अस्पताल से मंगलपड़ाव तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासनिक टीम ने किया निरीक्षण।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 24 मई।
शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने महिला अस्पताल से मंगलपड़ाव तक सड़क का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह तथा उपजिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में किया गया। टीम में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व में किए गए चिन्हांकन के बावजूद कई दुकानदारों ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है। इस पर नाराजगी जताते हुए अपर जिलाधिकारी ने संबंधित दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से शीघ्र अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार शहर के अन्य हिस्सों में मानकों के अनुरूप चौड़ीकरण का कार्य किया गया है, उसी तरह इस मार्ग पर भी विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरी पारदर्शिता और नियमानुसार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से लगे फड़-ठेले भी हटाए गए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नहरों पर हो रहे अतिक्रमण को भी प्रशासन द्वारा जल्द हटाया जाएगा।
इस अवसर पर लोनिवि और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर निगम के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

