रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ,पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन द्वारा जनपद में अज्ञात शवों की शिनाख्त व गुमशुदा की तलाश व बरामदगी हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को 02 माह का अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है आज दिनांक 15 .04. 2022 को काफी अथक प्रयासों के बावजूद काशीपुर क्षेत्र से वर्ष 2021 में गुमशुदा 02 महिला,02बालक और 02 बालिकाओं सहित कुल है 06 व्यक्तियों को टीम द्वारा सकुशल मुरादाबाद क्षेत्र से बरामद किया गया।
जिनको कोतवाली काशीपुर में लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा अपने बच्चों को सकुशल पाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
