माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रारंभ नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह।

ख़बर शेयर करें -

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रारंभ नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

 

माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड एवम माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य में , नशे के बढ़ते मामलो की रोकथाम के दृष्टिगत,जागरूकता के उद्देश्य से दिनांक 11.03.2024 से 18.03.2024तक संचालित विशेष नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत माननीय जिला न्यायाधीश महोदय/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार के मार्गर्शन में जिला नैनीताल में अभियान का प्रारंभ करते हुए आज दिनांक 11.03.2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा नैंसी नर्सिंग कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में **सब्सटेंस एब्यूज** के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोरों से नमूने जब्त।

 

 

एवम जागरूकता के उद्देश्य से नशे के दुष्प्रभाव एवं उस से बचने के उपाय के विषय पर छात्रों की स्पीच एवम विशेष नाटक प्रस्तितु का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता एवम नाटक में उत्कृष्ट रूप से प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभाव,संबंधित दंडात्मक प्रावधान,समाज को नशा मुक्त बनाने में पेरेंटिंग,चाइल्ड काउंसलिंग,शिक्षको ,संगति,अभिभावकों का योगदान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। सचिव द्वारा छात्रों से इंटरेक्ट करते हुए आज की पीढ़ी क्यू नशे की चपेट मे आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

 

 

एवम किस प्रकार से पेरेंटिंग एवम काउंसलिंग के माध्यम से रोका जा सकता है,आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पी एल वी श्रीमति उमा भंडारी द्वारा जिला विधिक सेवा के कार्यकलाप, निशुल्क विधिक सहायता , एल एस एम एस, एल ए आई एस पोर्टल,नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विश्व महिला दिवस को मनाते हो छात्रों द्वारा नाटक प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम में प्रशिक्षु न्यायाधीश कु तान्या मिड्ढा, संस्थान के डायरेक्टर श्री संजय कुमार एवम प्रोफेसर कु प्रियंका एवम कु पायल भी उपस्थित रहे।